पहली बार ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मिलेगा मुआवजा



मुआवजा कुल 951 यात्रियों को दिया जाएगा लखनऊ। भारतीय रेलवे के 150 साल के इतिहास में पहली बार ट्रेन लेट होने पर सभी यात्रियों को मुआवजा मिलेगा। देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लेट होने के कारण सभी 951 यात्रियों (लखनऊ और दिल्ली दोनों तरफ के यात्रियों) को 250-250 रुपए का मआवजा दिया जाएगा। इस तरह तेजस को मुआवजे पर कुल दो लाख, 37 हजार, 750 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। दरअसल, आईआरसीटीसी के नियमों के तहत तेजस एक्सप्रेस के एक पा से ज्यादा विलंब होने पर 100 रुपए और दो घंटे से अधिक देरी पर 250 रुपए का मुआवजा तय है। लखनऊ जंक्शन पर गुरुवार रात कृषक एक्सप्रेस के दो कोच किया डिरेल होने से शुक्रवार सुबह तक ट्रेनों का संचालन अस्त- व्यस्त रहा। इस कारण पहली - बार नई दिल्ली जाने वाली 82501 तेजस एक्सप्रेस पीने तीन घंटे लेट हो गई। नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के लेट होने के कारण यह


टकराई रेलवे ट्रैक पर पड़ी बाइक लखनऊ आ रही तेजस एक्सप्रेस से


पड़ी बाइक देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शनिवार रात एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। लखनऊ के पडोसी ऊनाव जिले में रेलवे क्रॉसिंग को अवैध तरीके से पार कर रहे एक यवक ने हड़बड़ाहट में अपनी बाइक रेलवे ट्रैक पर ही छोड़ दी, जिससे इंजन के टकराने के बाद आनन-फानन ट्रेन को रोकना पड़ा। बाद में रेलवे पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। दिल्ली से लखनऊ आ रही तेजस एक्सप्रेस शनिवार रात 11.30 बजे उखाव के गंगा पुल से गुजर रही थी। उसी समय एक बाइक सवार युवक यहां रेलवे क्रासिंग के बदहान के बावजूद फाटक के नीचे से निकलने का प्रयास कर रहा था। इसी समय सामने से आती ट्रेन को देखकर वह बाइक सहित ट्रैक पर गिर पड़ा और फिर पटरी पर ही बाइक छोड़कर भाग निकला। ट्रेनड्राइवर ने ट्रक पर बाइक पड़ी देख ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने का प्रयास किया मगर तब तक रेन बाइक से टकरा गई। गेटमैन ने बाइक को हयाकर ट्रैक क्लीयर किया। तब जाकर ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई। इस दौरान करीब पांच मिनट तक ट्रेन रुकी रही। - से वापसी में भी यह ट्रेन करीब मुताबिक सभी यात्रियों को दो घंटे लेट रही। ऐसे में मुआवजा दिलवाने का फैसला आईआरसीटीसी ने नियमों के किया है।