पीओके की नीलम घाटी में स्थित चौकियों से शुक्रवार भी गोलीबारी हुई, भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया

       शनिवार को फिर पाकिस्तान ने राजौरी के केरी बटाल और सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी पर गोलाबारी की


 

श्रीनगर. पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में शनिवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। राजौरी जिले के केरी बटाल और सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागे गए। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने भी इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए।


पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) स्थित नीलम घाटी की चौकियों से शुक्रवार रात भी भारतीय सीमा में फायरिंग हुई थी। इसके बाद अखनूर सेक्टर में भी दोनों तरफ से भारी गोलाबारी हुई, जिसमें पाकिस्तान को खासा नुकसान पहुंचा।


इमरान खान ने कहा- हमें भारत से खतरा


सीमा पर सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से खतरे की बात कही। हालांकि, इमरान सेना प्रमुख जनरल जनरल बिपिन रावत के बयान का हवाला देते हुए एक बार कश्मीर का राग अलापने से नहीं चूके।






 





Popular posts
विरोध के बीच भाजपा का देशव्यापी जागरुकता अभियान, 10 दिन में 3 करोड़ परिवारों से संपर्क साधेगी
उप्र के रामपुर में प्रदर्शन में एक की मौत, कानपुर में चौकी फूंकी; बिहार में राजद के बंद के दौरान पटना-हाजीपुर में आगजनी
देश के अलग-अलग शहरों से 7 नौसैनिक और हवाला ऑपरेटर गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे
Image
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- लोकतंत्र में लोगों को सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का पूरा अधिकार
अब दूसरे देश के विमान भी चीन से नहीं ला सकेंगे यात्री, केंद्र सरकार ने लगाई रोक, वैध वीजा भी निरस्‍त